अमरोहा : जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव एक में ग्राम प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के समर्थक और परिवार के लोग आपस में भीड़ गए. देखते ही देखते दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई. इस दौरान प्रधान पद के प्रत्याशी मुजफ्फर के पक्ष से 3 लोग गोली लगने से घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.
नशे में दी गाली, तो चल गई गोली
दरअसल, डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पलोला में प्रधान पद के प्रत्याशी शकील और मुजफ्फर के बीच काफी पुरानी रंजिश चली आ रही है. इस बार हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शकील और मुजफ्फर दोनों ने प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ा था. इसके बाद से दोनों ही प्रत्याशियों के बीच पार्टी बंदी हो गई. बुधवार को मुजफ्फर का समर्थक गुड्डू शराब के नशे में शकील समर्थकों को गाली दे रहा था. इसका विरोध करने पर वह नहीं माना, तो शकील के पक्ष के लोग गुड्डू के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान गुड्डू को बचाने आए मुजफ्फर के समर्थकों और शकील के समर्थकों में मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान देखते ही देखते दोनों पक्षों में गोलीबारी होने लगी. इस फायरिंग में मुजफ्फर के पक्ष एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- विकास दुबे एनकाउंटर मामले में यूपी पुलिस को मिली क्लीन चिट
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों तो इलाज के लिए अमरोहा के जोया स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से सभी घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह और सीओ विजय राणा ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस अधिकारियों ने मामले की पड़ताल कर कार्रवाई शुरू कर दी है.