अमरोहा : त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए अमरोहा में अवैध शराब की बिक्री एवं उत्पादन तथा परिवहन को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक सुनीति के आदेशानुसार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बीती रात करीब 1:00 बजे गजरौला पुलिस व आबकारी पुलिस ने बृजघाट गंगा पुल पर जनपद अमरोहा की सीमा पर मुखबिर के बताने पर एक सफेद रंग की कार से दूसरे राज्य की 111 पेटी अवैध शराब की पेटियां बरामद की है.
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
अवैध शराब के साथ तीन आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं. इनका नाम सुरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू पुत्र तेजराम सिंह (निवासी ग्राम चक रुस्तमपुर, थाना रजबपुर, जनपद अमरोहा), अभियुक्त सतीश पुत्र हरिओम (निवासी ग्राम बूपानिया, थाना सदर बहादुरगढ़, जिला झज्जर, हरियाणा) और अमर पुत्र संतलाल (निवासी मोहल्ला खान कॉलोनी सेक्टर 12, थाना सदर, जिला सोनीपत, हरियाणा) है. वहीं चौथा अभियुक्त यशपाल पुत्र मलखान (निवासी ग्राम आलमपुर, थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा) मौके से फरार हो गया. अभियुक्तों के पास से पुलिस ने तीन तमंचा 315 व कारतूस और दो कार बरामद की है.
लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के पास से 67 पेटी अंग्रेजी शराब और 50 पेटी संतरा ब्रांड की देसी शराब बरामद हुई है. जो माल बरामद हुआ है, उसकी कीमत 10 लाख 50 हजार रुपये है.