ETV Bharat / state

अमरोहाः मुर्गी फार्म में लगी आग, तीन हजार चूजे जिंदा जले - गजरौला मुर्गी फार्म

यूपी के अमरोहा जिले में आग लगने से लगभग 3 हजार मुर्गी के चूजे जिंदा जल गए. बताया जा रहा है कि रात में अचानक मुर्गी के फार्म में आग लग गयी.

etv bharat
मुर्गी फार्म में आग
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 8:14 PM IST

अमरोहाः गजरौला कोतवाली क्षेत्र में सोमवार रात अचानक मुर्गी के फार्म में आग लग गई. इसमें लगभग तीन हजार मुर्गी के चूजे जिंदा जल गए. इससे फार्म मालिक का लाखों का नुकसान हो गया.

गजरौला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौनेर में मतलूब हुसैन पुत्र शफीक गांव के ही निकट जंगल में अपने फार्म में मुर्गी पालन करता है. मतलूब हुसैन के अनुसार उसके फार्म में इस समय लगभग 3000 मुर्गी के चूजे पल रहे थे. वह अपने ही फार्म पर सोया हुआ था. रात को जैसे ही हल्की बारिश और तेज हवा शुरू हुई तो मौसम ठंडा हो गया था. ठंडे मौसम को लेकर मतलूब मुर्गी के चूजों को आग जलाकर उनको ठंड से बचाने की कोशिश कर रहा था.

मतलूब ने बताया कि इसी बीच अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग भीषण हो गयी. आग की लपटें तेज होती गईं, जिससे पूरी मुर्गी फार्म धू-धू कर जलने लगा. वहीं इस हादसे से फर्म में पल रहे चूजे जल गए. किसी तरह मतलूब ने ग्रामीणों की सहायता से अपनी जान बचाई लेकिन फार्म में चूजे जलने से करीब डेढ़ से दो लाख का नुकसान हो गया.

ग्रामीणों ने किसी तरह दमकल विभाग को फोन भी किया, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार दमकल विभाग के कर्मचारियों ने फोन उठाया नहीं.

अमरोहाः गजरौला कोतवाली क्षेत्र में सोमवार रात अचानक मुर्गी के फार्म में आग लग गई. इसमें लगभग तीन हजार मुर्गी के चूजे जिंदा जल गए. इससे फार्म मालिक का लाखों का नुकसान हो गया.

गजरौला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौनेर में मतलूब हुसैन पुत्र शफीक गांव के ही निकट जंगल में अपने फार्म में मुर्गी पालन करता है. मतलूब हुसैन के अनुसार उसके फार्म में इस समय लगभग 3000 मुर्गी के चूजे पल रहे थे. वह अपने ही फार्म पर सोया हुआ था. रात को जैसे ही हल्की बारिश और तेज हवा शुरू हुई तो मौसम ठंडा हो गया था. ठंडे मौसम को लेकर मतलूब मुर्गी के चूजों को आग जलाकर उनको ठंड से बचाने की कोशिश कर रहा था.

मतलूब ने बताया कि इसी बीच अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग भीषण हो गयी. आग की लपटें तेज होती गईं, जिससे पूरी मुर्गी फार्म धू-धू कर जलने लगा. वहीं इस हादसे से फर्म में पल रहे चूजे जल गए. किसी तरह मतलूब ने ग्रामीणों की सहायता से अपनी जान बचाई लेकिन फार्म में चूजे जलने से करीब डेढ़ से दो लाख का नुकसान हो गया.

ग्रामीणों ने किसी तरह दमकल विभाग को फोन भी किया, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार दमकल विभाग के कर्मचारियों ने फोन उठाया नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.