अमरोहा: जनपद के नौगांवा सादात कस्बे के मोहल्ला गौतम नगर में बीते सोमवार की शाम को बबलू नाम के युवक की हत्या हो गई थी. जिसका एसपी सुनीति ने खुलासा कर दिया. एसपी दफ्तर में खुलासा करते हुए एसपी सुनीति ने बताया कि मृतक बबलू की हत्या एक तरफा प्रेम के चलते की गई थी. इस पूरे मामले में आलाकत्ल बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एस पी सुनीति ने खुलासा करने वाली टीम को 10,000 रुपये का इनाम दिया है.
क्या है मामला
दरअसल, अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात कस्बे के मोहल्ला गौतम नगर के रहने वाले 22 वर्षीय बबलू की सोमवार की शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना को अंजाम देकर हत्यारा बाइक पर फरार हो गया था. इस पूरे मामले में कार्रवाई में जुटी पुलिस ने मृतक के परिवार वालों द्वारा नामजद कराए गए आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में पता लगा कि सोनू ने मृतक बबलू की हत्या की थी. सोनू ने बताया कि वह बबलू की बहन से प्यार करता था और उसकी बहन उससे बीते कई महीनों से बात नहीं कर रही थी.
इसे भी पढ़ें- अमरोहा में खूनी संघर्ष, एक युवक की मौत 3 घायल
सोनू होली की शाम को बबलू से मिलने गया था, लेकिन वहां झगड़ा हो गया. जिसके बाद उसने बबलू की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. इस मामले में जिन लड़कों ने उसको बाइक पर बैठाकर वहां से भगाने का काम किया है उनकी भूमिका की जानकारी नौगावा सादात थाना पुलिस कर रही है.
-सुनीति, पुलिस अधीक्षक, अमरोहा