अमरोहा: कोरोना संकट के इस दौर में गजरौला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों ने पेंट से गोल घेरे बनाए हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. रेलवे स्टेशन के अधीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया की मुरादाबाद रेल मंडल से एक मैसेज प्राप्त हुआ था जिसमें बताया गया था कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सारे इंतजाम कर लिए जाएं. ध्यान रहे कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए 1 मीटर की शारीरिक दूरी जरूरी है.
आदेश के बाद स्टेशन परिसर, टिकट घर, पूछताछ विंडो. यात्रियों के बैठने की जगह पर 1 मीटर की दूरी पर पेंट से गोल घेरे बनाए गएं जिससे कि यात्रियों में सोशल डिस्टेंस बना रहे. सोशल डिस्टेंस से ही हम लोग कोरोना वायरस से जीत सकते हैं.