अमरोहा: थाना गजरौला (Gajraula Police Station Amroha) क्षेत्र में सड़क किनारे लापता छात्र (missing student in amroha) के खून से लथपथ कपड़े मिलने पर हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से जंगल में छात्र को ढूंढने का प्रयास कर रही है. छात्र का अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है.
परिजनों का कहना है कि शुक्रवार की सुबह फरमान (18) पुत्र समीर जंगल से बकरियों के लिए चारा लेने गया था. जब वह दोपहर तक घर वापस घर नहीं लौटा, तब उसे ढूंढने के लिए परिवार के लोग निकल पड़े. इस दौरान सड़क किनारे फरमान की टी शर्ट मिली जो खून से लथपथ थी. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र की तलाश करनी शुरू कर दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में तेंदुए को देखा गया.
इस पूरे मामले में गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक की मोबाइल की लोकेशन के जरिए उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही युवक की तलाश कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें: अमरोहा में सड़क पर टहलता दिखा तेंदुआ, कई लोगों पर पहले कर चुका है हमला