अमरोहा: जिले के गांव जोई में होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत को तेज बारिश और तेज हवा के चलते रद्द कर दिया गया है. भाकियू युवा जिला अध्यक्ष संयुक्त किसान मोर्चा गुरमीत सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगली तारीख जल्द तय होगी. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (rakesh tikait) इस जनसभा को संबोधित करने वाले थे.
सुबह से ही भाकियू पदाधिकारी और कार्यकर्ता महापंचायत स्थल पर सभी तैयारियों को पूरा कराने के लिए डेरा डाले हुए थे. भाकियू जिला अध्यक्ष चौधरी रामपाल सिंह ने बताया महापंचायत में जनपद के किसान और भाकियू कार्यकर्ताओं से पहुंचने का आह्वान किया गया था. अन्य जनपदों से भी कुछ भाकियू नेताओं के पहुंचने की उम्मीद थी. महापंचायत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं.
महापंचायत स्थल पर पेयजल, चिकित्सा और भोजन आदि की उचित व्यवस्था की गई थी. भाकियू की किसान महापंचायत के चलते सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. फिलहाल यह किसान महापंचायत अब रद्द हो गई है.
पढ़ें- अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, 16 गंभीर रूप से घायल