अमरोहा : गजरौला थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद में दो लोगों की हत्या के मामले का पुलिस अधीक्षक ने खुलासा कर दिया है. शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि पुराने विवाद में डबल मर्डर किया गया है.
यह भी पढ़ें : अवैध हथियार बनाने वाले दो लोग गिरफ्तार, एक फरार
शराब के ठेके के पास खेत में पड़ी मिली थी युवकों की लाश
पूरा मामला अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद का है. यहां शराब के ठेके के पास दो युवकों की लाश कुछ ही दूरी पर अलग-अलग जगहों पर खेत में पड़ी मिली थी. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. जानकारी जुटाने पर पता लगा कि मरने वाले युवकों का नाम सुफियान पुत्र नसरुद्दीन निवासी मोहम्मदाबाद तथा रामनिवास उर्फ डब्बू पुत्र बलकरण सिंह निवासी गांव कासमाबाद है. बाद में पुलिस ने मीडिया को दिए प्रेस नोट में बताया कि हत्या में शामिल अभियुक्त सूरज करीब 06 माह से सुल्तान के देसी शराब के ठेके पर काम कर रहा है. उसके बगल में ही प्रेम गोविंद अपनी नमकीन और गिलास बेचने की कैंटीन चलाता है. सुफियान व रामनिवास आपस में दोस्त थे. प्रतिदिन एक साथ सुल्तान के शराब ठेके पर जाकर शराब पीते थे. बीते 18 फरवरी को जब ठेका मालिक सुल्तान ठेके पर आया तो रामनिवास ने ठेके के सामने ही पेशाब कर दिया. इसका विरोध ठेकेदार सुल्तान ने किया तो सूफियान व रामनिवास ने गाली गलौज व हाथापाई शुरू कर दी. यह बात सुल्तान को बहुत नागवार गुजरी. उसने अपने शराब की उधारी के 1500 रुपये मांगे जो दोनों ने नहीं दिए. इस पर सेल्समैन सूरज ने रामनिवास का मोबाइल फोन अपने पास रख लिया तथा दोनों को ठिकाने लगाने की योजना बनाई.
यह भी पढ़ें : बिजनौर में पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल
दुकान में रखे तलवार से गर्दन व सिर पर वार कर की गई हत्या
उधर, 23 फरवरी को शाम छः बजे रामनिवास व सुफियान ने ठेके पर शराब पी. बिना पैसे दिए प्रेम गोविंद से नमकीन मांगी तो उसने मना कर दिया. तभी सुफियान व रामनियास ने प्रेम गोविंद के साथ हाथापाई कर दी. इसके बाद सूरज व प्रेम गोविंद ने सुफियान को पकड़ लिया. सूरज ने दुकान में रखे तलवार से तीन बार सुफियान के गर्दन व सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. उसके शव को खींचकर नीचे खेत में फेंक दिया. उसके बाद रामनिवास की गला दबाकर हत्या कर दी. उसका मोबाइल भी उसकी लाश के पास रख दिया. उसके बाद हत्या करने में प्रयोग किए गए तलवार को कुछ दूरी पर गेहूं के खेत में फेंक दिया. दोनों के कपडे़ खून से सने थे. अभियुक्त सूरज ने अपने कपडे़ गंगा नदी में ही फेंक दिए. ठेके से दूसरे कपड़े लेकर पहने. वहीं प्रेम गोविन्द ने खून से सने अपने कपडे़ अपने घर के सामने वाले मकान की छत पर फेंक दिए तथा अपने-अपने घर चला गया. फिलहाल पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपी सूरज और गोविन्द को गिरफ्तार कर लिया है.