ETV Bharat / state

अमरोहा: हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हत्या बदला लेने के लिए की गई.

Breaking News
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 9:33 PM IST

अमरोहा: जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव डोमखेड़ा में विकास नाम के युवक की घर में घुसकर हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हत्या बदला लेने के लिए की गई.

जिले के हसनपुर कोतवाली इलाके के डोमखेड़ा गांव के निवासी ओमप्रकाश के बेटे विकास जाटव की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पूरे मामले में मृतक के पिता ने गांव के ही होराम चौहान और लाला चौहान सहित चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. इसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी.

पुलिस ने इस पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतक विकास के पिता ओमप्रकाश के साथ होराम चौहान और लाला चौहान आदि का मधुमक्खी पालन और आम के बाग के ठेके लेने का साझेदारी में कारोबार था. विकास के पिता ने होराम चौहान और लाला चौहान के 5000 रुपये नहीं दिए.

इसको लेकर पहले झगड़ा हुआ और उसका बदला लेने के लिए विकास की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की पुष्टि की. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- अमरोहा: कटरा बुग्गी के नीचे दबकर मासूम की मौत

अमरोहा: जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव डोमखेड़ा में विकास नाम के युवक की घर में घुसकर हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हत्या बदला लेने के लिए की गई.

जिले के हसनपुर कोतवाली इलाके के डोमखेड़ा गांव के निवासी ओमप्रकाश के बेटे विकास जाटव की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पूरे मामले में मृतक के पिता ने गांव के ही होराम चौहान और लाला चौहान सहित चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. इसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी.

पुलिस ने इस पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतक विकास के पिता ओमप्रकाश के साथ होराम चौहान और लाला चौहान आदि का मधुमक्खी पालन और आम के बाग के ठेके लेने का साझेदारी में कारोबार था. विकास के पिता ने होराम चौहान और लाला चौहान के 5000 रुपये नहीं दिए.

इसको लेकर पहले झगड़ा हुआ और उसका बदला लेने के लिए विकास की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की पुष्टि की. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- अमरोहा: कटरा बुग्गी के नीचे दबकर मासूम की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.