अमरोहा: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा में बाढ़ का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि तिगरी में जलस्तर 10 सेंटीमीटर घटकर रिकॉर्ड किया गया है, लेकिन अभी भी बाढ़ का पानी गांव को जाने वाले रास्तों और खेतों में भरा हुआ है. ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उसे पार करने को विवश हैं.
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में बारिश होने पर गंगा का जलस्तर बढ़ना तय है. जलस्तर कुछ घटने के बाद खेतों में भरा बाढ़ का पानी धीरे-धीरे उतरने लगा है. हालांकि कच्चे रास्तों पर अभी भी काफी पानी भरा हुआ है. गांव औसीता जगदेवपुर, दारानगर, टीको वाली, सीसवाली में ग्रामीण बाढ़ के पानी से होकर गुजर रहे हैं. रसूलपुर भावर में फसलें जलमग्न हैं, जिसमें कुछ गांव के ग्रामीणों ने प्रशासन से बाढ़ की समस्या को हल करने की गुहार लगाई है.