अमरोहा: जनपद के गजरौला औद्योगिक नगरी में पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल ने औद्योगिक नगरी को भगवा रंग में रंगकर गजरौला के इंदिरा चौक पर बने शिव मंदिर पर पूजा अर्चना की. उन्होंने श्रीराम से प्रार्थना की और सभी को मिठाई वितरण करते हुए सभी से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील भी की. पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल ने बताया कि आज अयोध्या में राम मंदिर पर भूमि पूजन किया जा रहा है. उसी को लेकर आज पूरा देश भगवा रंग में रंगा है और पिछले करीब 500 वर्ष से यह लोगों का सपना था कि अयोध्या में राम मंदिर बनाया जाए. उन्होंने कहा कि आज वह दिन आ गया है और आज पूरे देश में सभी लोग खुशी से झूम रहे हैं. पूर्व सांसद ने अपने साथियों संग जोर-जोर से जय श्रीराम के नारे भी लगाए.
बुलंदशहर में ढोल-नगाड़ों पर थिरके लोग
राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर रामनगरी सहित देश भर में पूरी तरह जश्न का माहौल है. बुलंदशहर जिले में भी हर कोई कोरोना महामारी का ख्याल रखते हुए जश्न मना रहा है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते हुए खुशी का इजहार किया. जिले के सांसद डॉक्टर भोला सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में खुशी जाहिर करते हुए सभी को बधाई दी. वहीं इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया भी पार्टी कार्यकर्ताओं संग पर उत्साहित दिखे और खुद भी झूमते नजर आए.
इस अवसर पर बुलंदशहर जिले के सांसद डॉक्टर भोला सिंह ने भी भगवान श्रीराम के मंदिर के भूमिपूजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हर साल प्रधानमंत्री एक ऐतिहासिक कार्य करते हैं. भोला सिंह ने कहा कि पिछले साल आज ही के दिन धारा 370 हटाये जाने का प्रस्ताव पास हुआ था और आज भगवान श्रीराम के मंदिर के लिए नींव रखी गई है, जो कि अपने आप में ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने के लिए देश की भावनाओं के हित में हर साल एक ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है.