ETV Bharat / state

अमरोहा में खूनी संघर्ष, एक युवक की मौत 3 घायल - अमरोहा में खूनी संघर्ष

अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात मामूली बात पर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान लाठी-डंडे और पत्थर चले. मारपीट के दौरान एक युवक की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हैं.

अमरोहा में मारपीट
अमरोहा में मारपीट
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 5:53 AM IST

Updated : Mar 13, 2021, 6:48 AM IST

अमरोहाः थाना डिडौली क्षेत्र के गांव पायंती कलां में गुरुवार रात को दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस मारपीट में हुये पथराव के दौरान एक युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हमलावरों के खिलाफ डिडौली कोतवाली में मृतक के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

कुल सात लोग हुए घायल
कोतवाली क्षेत्र के गांव पायंती कलां निवासी सालिम गुरुवार रात 11 बजे अपने पड़ोसी वासिम की दुकान पर बीड़ी लेने गया था. बताया जा रहा है कि यहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद मारपीट होने पर दोनों तरफ से लाठी डंडे चले. पथराव में 42 वर्षीय मकसूद पुत्र बन्ने समेत सात लोग घायल हो गए. घटना से गांव में अफरा तफरी मच गई. कई लोग घरों में छिप गए.

यह भी पढ़ेंः-बसपा कार्यकर्ता का आरोप, चुनाव टिकट के लिए 5 लाख की डिमांड

पुलि दे रही दबिश
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. किसी तरह हालत काबू किए गए. घायलों को पुलिस जोया सीएचसी लेकर आई, जहां पर मकसूद को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया. मृतक के भतीजे आसिम पुत्र पप्पू की तहरीर पर कासिम, आसिफ पुत्रगण मोहम्मद अली, मोहम्मद रफी और आरिफ पुत्रगण मुनव्वर, जुल्फेकार पुत्र मजीद, रिफाकत पुत्र मल्लू, कय्यूम पुत्र पीरा, जसीम पुत्र महबूब के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और बलवे के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि हमलावरों की तलाश में दबिश दी गई, लेकिन गिरफ्त में नहीं आ सके.

अमरोहाः थाना डिडौली क्षेत्र के गांव पायंती कलां में गुरुवार रात को दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस मारपीट में हुये पथराव के दौरान एक युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हमलावरों के खिलाफ डिडौली कोतवाली में मृतक के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

कुल सात लोग हुए घायल
कोतवाली क्षेत्र के गांव पायंती कलां निवासी सालिम गुरुवार रात 11 बजे अपने पड़ोसी वासिम की दुकान पर बीड़ी लेने गया था. बताया जा रहा है कि यहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद मारपीट होने पर दोनों तरफ से लाठी डंडे चले. पथराव में 42 वर्षीय मकसूद पुत्र बन्ने समेत सात लोग घायल हो गए. घटना से गांव में अफरा तफरी मच गई. कई लोग घरों में छिप गए.

यह भी पढ़ेंः-बसपा कार्यकर्ता का आरोप, चुनाव टिकट के लिए 5 लाख की डिमांड

पुलि दे रही दबिश
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. किसी तरह हालत काबू किए गए. घायलों को पुलिस जोया सीएचसी लेकर आई, जहां पर मकसूद को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया. मृतक के भतीजे आसिम पुत्र पप्पू की तहरीर पर कासिम, आसिफ पुत्रगण मोहम्मद अली, मोहम्मद रफी और आरिफ पुत्रगण मुनव्वर, जुल्फेकार पुत्र मजीद, रिफाकत पुत्र मल्लू, कय्यूम पुत्र पीरा, जसीम पुत्र महबूब के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और बलवे के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि हमलावरों की तलाश में दबिश दी गई, लेकिन गिरफ्त में नहीं आ सके.

Last Updated : Mar 13, 2021, 6:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.