अमरोहा : जनपद में मामूली विवाद के चलते दो परिवारों में खूनी संघर्ष (clash between two families) हो गया, जिसमें एक पक्ष के पिता -पुत्री मारपीट के दौरान घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. बेटी जिंदगी की जंग लड़ रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पिता की पहचान सौमपाल सिंह के रुप में हुई है.
थाना नौगांवा सादात के गांव मुनीमपुर का है. एक ही परिवार के लोगों में मामूली सी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बड़ी की दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घायल बेटी का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है.
इसे भी पढे़ंः मथुरा: दो परिवार आए आमने-सामने, एक की मौत
गौरतलब है कि दोनों पिता -पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था. मगर इलाज के दौरान ही पिता की मौत हो जाने के बाद मानव के परिवार के लोगों में कोहराम समझ गया.
परिवार के लोग पुलिस के आगे गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए, जिस तरह से दबंग लोगों ने उस परिवार का रहना दुश्वार कर दिया है इसीलिए उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए और पुलिस ने भी उन्हें पूरा आश्वासन दिया है कि उनके साथ पूरा इंसाफ दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप