अमरोहा: जनपद के जोया नगर पंचायत की ईओ दीपिका शुक्ला के प्रकरण में बड़ी कार्रवाई हुई है. डीएम के आदेश पर डिंडोली पुलिस ने ईओ की तहरीर पर नगर पंचायत अध्यक्ष के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
गौरतलब है कि 4 दिन से जोया नगर पंचायत की ईओ दीपिका शुक्ला चर्चा में है. ईओ दीपिका शुक्ला बीते शुक्रवार को डीएम उमेश मिश्रा के कार्यालय पर शिकायत लेकर गई थी. जब दीपिका मामले की शिकायत करने जिलाधिकारी के सामने पहुंची तो उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गईं. होश में आने पर ईओ ने जिलाधिकारी को बताया था कि नगर पंचायत अध्यक्ष का पति जाहिद हुसैन उन पर दबाव बनाकर मनमर्जी काम करवाता है. इतना ही नहीं वह उनसे फाइलों पर जबरन हस्ताक्षर कराता है और जब वह इससे इनकार करती हैं तो उन्हें जान से मारने की धमकी भी देता है.
जोया नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से कर्मचारी और कुछ जनप्रतिनिधि उनका उत्पीड़न करने में लगे हैं. जहां वे जाती हैं, वहीं उनका पीछा किया जाता है.
इसके बाद डीएम ने उन्हें पुलिस की सुरक्षा भी मुहैया करा दी थी, जिसमें सोमवार की देर रात को डीएम के आदेश पर डिडोंली पुलिस ने ईओ दीपिका शुक्ला की तहरीर पर जाहिद हुसैन के खिलाफ सरकारी कामों में बाधा डालने, फर्जी तरीके से बिल पास कराने और इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढें:-अमरोहा: डीएम से शिकायत करते समय बेहोश हुईं अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला