अमरोहाः पुलिस के डर से जिले के बछरायूं थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि नाबालिग पर पड़ोसी के रहने वाले एक महिला ने बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. इसी मामले में पुलिस नाबालिग से पूछताछ करने उसके घर आई थी.
मामला बछरायूं थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता ने बताया कि उसका तेरह साल का बेटा वेल्डिंग काम करता था. बेटे पर पड़ोस में रहने वाले एक महिला ने पांच दिन पहले उनकी छह वर्ष की बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था.
इसे भी पढ़ें- यूपी में एक दिन में कोरोना से 303 मरीजों ने तोड़ा दम
मृतक के पिता ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मेरे बेटे को लेने के लिए आई थी. बेटे के घर पर ना मिलने के कारण मैंने उसको वेल्डिंग की दुकान से घर पर बुलवाया. आरोप है कि पुलिस ने उसको खूब टॉर्चर किया तथा कुछ पैसे ले देकर मामले को निपटाने की बात कही थी.
पिता ने बताया कि उसके बेटे पर मनगढ़ंत तरीके से पड़ोस की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया था. जिस कारण बेटा पुलिस से काफी डर चुका था. अपनी और परिवार की इज्जत की खातिर पुलिस के डर की वजह से उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया.