अमरोहाः महिला सशक्तिकरण का अभियान सिर्फ सरकार ही नहीं चला रही है, बल्कि कई संस्थाएं हैं जो महिलाओं के उत्थान के लिए समाज में लगातार सक्रिय हैं. अमरोहा जिले में भी कुछ महिलाएं हैं, जो महिला सशक्तिकरण को लेकर सक्रिय रहती हैं. जिले में इनर व्हील क्लब की महिलाएं लगातार महिलाओं को जागरूक करने के साथ उनको रोजगार भी दिला रही हैं.
जिले में इनर व्हील क्लब के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. उत्पीड़न और गरीबी के खिलाफ भी संगठन की महिलाएं लड़ रही हैं. इनर व्हील क्लब की पीड़ित महिलाओं की मदद भी करता है और गरीब बेटियों की शादी भी करवाता है. संगठन के सदस्यों को कहना है कि वह घर-घर जाकर महिलाओं को महिला हेल्पलाइन नंबर, इमरजेंसी नंबर और स्वास्थ्य समस्या के लिए एंबुलेंस का नंबर देती हैं और उनको जागरूक करती हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत में इनरव्हील भर्तिया ग्राम की अध्यक्षा वंदना सिन्हा ने बताया कि वह कई वर्षों से महिलाओं को जागरूक करने का काम कर रही हैं. गरीब और लाचार बेटियों की शादी कराने का काम भी हमारी संस्कृति है, जिसमें हम महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर हम महिलाओं को हर समय उनकी सुरक्षा के तरीके समझाते हैं. उन्होंने बताया कि हमने घर-घर जाकर महिलाओं को रोजगार दिलाने की कोशिश की है.
लॉकडाउन में महिलाओं को रोजगार
क्लब की सदस्य महिलाओं ने बताया कि लॉकडाउन के समय में क्लब द्वारा कई गरीब महिलाओं को मशीन दी गई थी, जिससे वह मास्क बनाकर मार्केट में बेचकर कुछ आमदनी कर सकें.