अमरोहा : उत्तर प्रदेश जनपद अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारी से अवैध रूप से मेडिकल प्रैक्टिस कर रहे झोलाछापों में हड़कंप मच गया. अधिकांश अपनी क्लीनिक बंदकर फरार हो गए जबकि नोडल अधिकारी द्वारा तीन क्लीनिक तथा एक लैब को सील कर दिया गया.
बता दें कि हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव ढवारसी में बुधवार को नोडल अधिकारी डॉक्टर शरद कुमार तथा नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस कार्रवाई से निजी क्लीनिक संचालकों में अफरा-तफरी मच गई. अधिकांश अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें : अभी तक नहीं जारी हुआ शासनादेश, कर्मचारी कैसे खरीदें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
तीन क्लीनिक व एक लैब सील
छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन क्लीनिक तथा एक लैब को सील कर दिया. कुछ निजी क्लीनिक संचालकों को अपने अभिलेख कार्यालय में दिखाने को आदेशित किया गया है. नोडल अधिकारी डाक्टर शरद कुमार ने बताया कि उप जिलाधिकारी के आदेश पर क्षेत्र में प्रैक्टिस कर रहे झोलाछापों पर छापेमारी की जा रही है. आगे भी छापेमारी जारी रहेगी.