अमरोहा: लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर अपने जिलों की ओर पलायन कर रहे हैं. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, लुधियाना में मजदूरी कर रहे करीब एक हजार महिला, पुरुष अपने-अपने बच्चों के साथ ब्रजघाट पैदल पहुंच गए. अमरोहा पुलिस ने बॉर्डर पर ही उन्हें रोक लिया.
मजदूरों की दशा को देखकर हापुड़ प्रशासन ने उन्हेंं घर भेजने का फैसला किया. हापुड़ प्रशासन ने बसों से इन्हें उनके जिले भेजने की व्यवस्था की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.