अमरोहा: जनपद के गजरौला कोतवाली इलाके के मोहल्ला चौहानपुरी में दो दिन पूर्व हुई मासूम की हत्या को लेकर पुलिस ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक आपसी मनमुटाव के चलते मासूम के चाचा-चाची समेत 3 लोगों ने मिलकर टिंकू का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को गजरौला कोतवाली इलाके के मोहल्ला चौहानपुरी निवासी संजय सिंह ने स्वागत थाना गजरौला थाने में अपने 7 वर्षिय पुत्र टिंकू उर्फ टिल्लू के लापता होने की तहरीर दी थी. तहरीर मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. इसी दौरान शुक्रवार को धनोरा मार्ग पर स्थित एक गन्ने के खेत में टिंकू का शव पड़ा मिला. पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.
यह भी पढ़ें- चैत्र नवरात्रि 2022: इस देवी शक्तिपीठ में पांडवों ने किया था विश्राम...ये है खासियत
पुलिस के मुताबिक जांच पड़ताल के दौरान शक के आधार पर मृतक मासूम के चाचा मदन चौहान, उनकी पत्नी और चचेरे भाई विपिन चौहान को हिरासत में लिया गया और कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी चाचा मदन चौहान ने अपना गुन्हा काबुल करते हुए बताया कि उनकी कोई संतान नहीं थी. इसके चलते उनकी भाभी रीना उन्हें ताना मारती थी.
यही बात बर्दाश्त नहीं हुई और फिर साजिश के तहत वह टिंकू को चीज खिलाने के बहाने बाहर ले गए और गन्ने के खेत में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर डाली. वहीं, इसी सिलसिले में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक पूनम मृतक टिंकू के परिजनों से उनके घर मिलने पहुंची और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप