अमरोहा: अमरोहा के हसनपुर विधानसभा (42) के पूर्व विधायक व कैबिनेट मंत्री रहे कमाल अख्तर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के मौजूदा भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी के विकास कार्य की पोल खोलते हुए बताया कि विधायक बनने के बाद उन्होंने सिर्फ और सिर्फ अपनी जेब गर्म की है, न कि क्षेत्र में कोई विकास किया है. क्षेत्र के लोग आज भी उन्हीं समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिसके समाधान का वादा किया गया था.
एक बार फिर से क्षेत्र की जनता अपने पूर्व विधायक के विकास को याद कर रही है और लोगों की मानें तो अबकी यहां परिवर्तन तय है. वहीं, पूर्व विधायक कमाल अख्तर ने कहा कि यहां की भोली भाली जनता को बहका कर भले ही भाजपा ने 2017 में जीत दर्ज कर ली, लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें ही क्षेत्र की जनता का समर्थन मिलेगा.
बता दें कि शनिवार को हसनपुर विधानसभा (42) से सपा सरकार के पूर्व विधायक व कैबिनेट मंत्री रहे कमाल अख्तर ने ईटीवी भारत से अपनी बात को रखते हुए हसनपुर के विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के कार्यों की पोल खोली. उन्होंने बताया कि सपा सरकार ने जितने काम किए थे वो भाजपा सरकार में कभी नहीं हो सकते.
भाजपा नेताओं को केवल बड़ी-बड़ी बातें करना आता है. हसनपुर विधानसभा के लोग आज भी सपा सरकार को याद कर रहे हैं और यहां तक कि साढ़े चार साल के योगी शासन में यहां कोई विकास नहीं हुआ है. क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिक्कतें लगातार बढ़ी हैं. यहां ऐसे-ऐसे गांव हैं, जिसमें लोग गंदगी और जलभराव के बीच जीवन यापन करने को मजबूर हैं.