अमरोहाः गजरौला थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को लाखों की विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा गया है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार से विदेशी करेंसी को लेकर अवैध तरीके से दिल्ली जाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाईवे से गुजर रहे वाहनों की चेकिंग शुरू की. इसी दौरान एक कार में छिपाकर ले जा रहे विदेशी करेंसी को पुलिस ने बरामद कर लिया. मौके से पुलिस ने कार ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया.
चेकिंग के दौरान भागने की कोशिश
पुलिस अधिकारी के मुताबिक जब वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तो एक कार चालक अचानक तेजी से भागने की कोशिश करने लगा. जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया. जिसे पूछताछ के लिए एटीएस की टीम लेकर थाने पहुंची. प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मुरादाबाद के कंजरी सराय मोहल्ले की है. जिसकी पहचान रोहित यादव के रूप में हुई है.
40 लाख से ज्यादा की विदेशी करेंसी जब्त
प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया पकड़े गए आरोपी के पास से भारतीय रुपए के हिसाब से 40 लाख 67 हजार रुपए की विदेशी करेंसी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में कई और बड़े खुलासे भी हो सकते हैं.
किन-किन देशों की करेंसी हुई बरामद?
एक नजर जब्त की गई विदेशी करेंसी पर डाले तो सबसे ज्यादा सऊदी अरब की 500 की 125 नोट, 100 की 112 नोट, 50 की 54 नोट, 10 की 26 नोट, 5 की 33 नोट और एक की 44 नोट जब्त की गई है. इसी क्रम में अमेरिकी डालर की 100 की 4 नोट, 20 की एक नोट, 10 की एक नोट, 5 की 5 नोट, 2 की 1 नोट और 1 की 3 नोट बरामद हुई है. जबकि कुवैत की 20 की एक नोट और 5 की एक नोट जब्त की गई है.