अमरोहाः जिले के हसनपुर में शनिवार की दोपहर सिलेंडर फटने से पेंट के गोदाम में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि बुझाने के लिए 3 दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा. दमकल की गाड़ियों के साथ आए 10 कर्मचारियों ने आग बुझाना शुरू किया. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक गोदाम पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया. आग लगने से गोदाम में रखे करोड़ों रुपये का सामान भी जलकर राख हो गया.
बता दें कि हसनपुर बीच मार्केट में रंग-पेंट के गोदाम में दोपहर के समय सिलेंडर फटने से आग लग गई. पहले गोदाम में मौजूद 2 से 3 कर्मचारी ही आग बुझाने की कोशिश करते रहे, जब वे असफल रहे तो गोदाम मालिक को सूचना दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को फोन कर मौके पर बुलाया गया.
फैक्ट्री में बना शेड तोड़कर आग पर काबू पाया गया
फैक्ट्री में बना शेड तोड़कर आग पर काबू पाया गया. गोदाम मालिक के अनुसार पेंट गोदाम में अचानक गैस सिलेंडर के फटने की वजह से आग लगी, जो पहले धीरे-धीरे सुलग रही थी. बाद में आग ने विकराल रूप ले लिया. मौके पर पहुंचे दमकल के कर्मचारी आग काबू पाने में जुटे गए. आग बुझाने मैं कर्मचारी भी झुलस गए हैं. उन्होंने बताया कि गोदाम में आग लगने से करोड़ों रुपये का माल जल गया है.