अमरोहा: जनपद की नौगांवा सादात तहसील परिसर में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष सतपाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे. यहां पर उन्होंने एक दिवसीय मासिक बैठक की. इसके बाद किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सतपाल सिंह ने कहा कि सरकार ने वायदा किया था कि गन्ने का भुगतान सिर्फ 15 दिनों में किया जाएगा. लेकिन अभी तक वादा नहीं पूरा किया.
इसे भी पढ़ेंः शांतिपूर्ण चक्का जाम के बीच भाकियू भानु गुट ने किया हंगामा
सतपाल सिंह ने उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं से किसान परेशान है. काफी मेहनत के बाद किसान अपनी खेती करता है. आवारा पशु खाने के साथ-साथ उसे काफी बर्बाद भी कर देते हैं. जिससे किसानों को भारी नुकसान होता है. हमारी मांग है कि ब्लॉक स्तर पर गौशाला का निर्माण हो और आवारा पशुओं से किसानों को निजात मिल सके. साथ ही किसान नेता सतपाल सिंह ने बताया कि हमने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. 1 महीने के अंदर समस्याओं का निदान की मांग की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप