अमरोहा: कस्बे के मोहल्ला लंबरदार वाली मस्जिद निवासी किसान का शव शुक्रवार सुबह घर में फांसी पर लटका मिला. जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.
मोहल्ला लंबरदार निवासी अनवर खेती कर परिवार का भरण-पोषण करता था. परिजनों के मुताबिक अनवर का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. उसकी पत्नी 4 दिन पहले अपने छोटे बेटे को लेकर मायके गई थी. मामले को लेकर पुलिस ने मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की है. प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि किसान ने आत्महत्या की है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
पत्नी से कई बार हुई मोबाइल पर बात
फांसी लगाने से पहले गुरुवार रात अनवर की अपनी पत्नी तबस्सुम के साथ कई बार मोबाइल पर बात हुई थी. मृतक के मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में लिया है. आशंका जताई जा रही है कि बातचीत के दौरान ही पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के चलते अनवर ने फांसी लगा ली. वहीं परिजनों का कहना है कि अनवर पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से भी परेशान था. डेढ़ महीने पहले उसकी बेटी की भी मौत हो गई थी. दरअसल हाल ही में अनवर ने मकान व कुछ दुकानें भी बनवाई थीं और पड़ोसी का मकान भी खरीदा था, इसके चलते उस पर काफी कर्ज हो गया था.
पूर्व मंत्री ने परिजनों को दी सांत्वना
पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर ने किसान के घर पहुंचकर मृतक के परिवार को सांत्वना दी. अनवर की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी उसके बड़े बेटे 24 वर्षीय अहमद पर आ गई है. अनवर के परिवार में पत्नी तबस्सुम के अलावा बूढ़ी मां, चार बेटी व तीन बेटे हैं. मायके में रह रही उसकी पत्नी भी घटना के बाद मौके पर आ गई. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.