ETV Bharat / state

अमरोहा: डीएम से शिकायत करते समय बेहोश हुईं अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला

author img

By

Published : Sep 27, 2020, 5:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में नगर पंचायत जोया की अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला को लगातार जान से मरने की धमकी मिल रही है. जब दीपिका मामले की शिकायत करने जिलाधिकारी के सामने पहुंची तो उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गईं.

executive officer deepika shukla unconscious
नगर पंचायत जोया की अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला.

अमरोहा: जनपद के कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से अपनी व्यथा बताने पहुंची नगर पंचायत जोया की अधिशासी अधिकारी के बेहोश हो जाने के बाद हड़कंप मच गया. शनिवार को वह डीएम से मिलने पहुंची थीं और वहीं वह बेहोश हो गईं थी. आज भी मीडिया से बात करते समय उनकी तबीयत बिगड़ गई.

जानकारी देतीं अधिशासी अधिकारी.
जोया नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से कर्मचारी और कुछ जनप्रतिनिधि उनका उत्पीड़न करने में लगे हैं. जहां वे जाती हैं, वहीं उनका पीछा किया जाता है.
दीपिका शुक्ला ने बताया कि बीते कुछ दिनों से उनका दिमाग काफी परेशान चल रहा है. उन्हें धमकियां दिलाई जा रही हैं. इससे दिमाग इस कदर परेशान हो गया कि तीन दिन से टेंशनबाजी में सो भी नहीं पाई. शनिवार की दोपहर करीब दो बजे जिलाधिकारी से मिलने उनके दफ्तर गई थी, ताकि मुझे पुलिस सुरक्षा मिल सके. उनको पूरी स्थिति से वाकिफ कराते-कराते अचानक मुझे चक्कर आ गया और बेहोश हो गई. अब स्थिति में सुधार है. वहीं इस मामले में डीएम ने तुरंत उनको सुरक्षा उपलब्ध करा दी है.

ये भी पढ़ें: अमरोहा: बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शेर सिंह बौद्ध निर्दलीय लड़ेंगे नौगामा विधानसभा उपचुनाव

अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला ने बताया कि ईमानदारी से काम करने का नतीजा है कि मेरे साथ यह सब हो रहा है. उन्होंने कहा कि अब मैं तंग आ चुकी हैं. इस पूरे मामले में न्याय और सुरक्षा मांगने के लिए मैं डीएम साहब के पास गई थी.

अमरोहा: जनपद के कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से अपनी व्यथा बताने पहुंची नगर पंचायत जोया की अधिशासी अधिकारी के बेहोश हो जाने के बाद हड़कंप मच गया. शनिवार को वह डीएम से मिलने पहुंची थीं और वहीं वह बेहोश हो गईं थी. आज भी मीडिया से बात करते समय उनकी तबीयत बिगड़ गई.

जानकारी देतीं अधिशासी अधिकारी.
जोया नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से कर्मचारी और कुछ जनप्रतिनिधि उनका उत्पीड़न करने में लगे हैं. जहां वे जाती हैं, वहीं उनका पीछा किया जाता है.
दीपिका शुक्ला ने बताया कि बीते कुछ दिनों से उनका दिमाग काफी परेशान चल रहा है. उन्हें धमकियां दिलाई जा रही हैं. इससे दिमाग इस कदर परेशान हो गया कि तीन दिन से टेंशनबाजी में सो भी नहीं पाई. शनिवार की दोपहर करीब दो बजे जिलाधिकारी से मिलने उनके दफ्तर गई थी, ताकि मुझे पुलिस सुरक्षा मिल सके. उनको पूरी स्थिति से वाकिफ कराते-कराते अचानक मुझे चक्कर आ गया और बेहोश हो गई. अब स्थिति में सुधार है. वहीं इस मामले में डीएम ने तुरंत उनको सुरक्षा उपलब्ध करा दी है.

ये भी पढ़ें: अमरोहा: बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शेर सिंह बौद्ध निर्दलीय लड़ेंगे नौगामा विधानसभा उपचुनाव

अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला ने बताया कि ईमानदारी से काम करने का नतीजा है कि मेरे साथ यह सब हो रहा है. उन्होंने कहा कि अब मैं तंग आ चुकी हैं. इस पूरे मामले में न्याय और सुरक्षा मांगने के लिए मैं डीएम साहब के पास गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.