ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: अमरोहा में बुजुर्ग महिला की मौत - कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कोरोना वायरस से बुजुर्ग महिला की मौत का पहला मामला सामने आया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, लिहाजा उसे संक्रमण कैसे हुआ इसकी जानकारी के लिए परिजनों से संपर्क किया जा रहा है.

अमरोहा में बुजुर्ग महिला की मौत ने कोरोना से तोड़ा दम.
अमरोहा में बुजुर्ग महिला की मौत ने कोरोना से तोड़ा दम.
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 4:01 PM IST

अमरोहा: जनपद में गुरुवार को कोरोना संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया. नौगांवा सादात थाना क्षेत्र निवासी बुजुर्ग महिला की सुबह मुरादाबाद स्थित कोविड-19 अस्पताल टीएमयू में मौत हो गई. महिला को चार दिन पहले बीमारी की हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था.

कोरोना वायरस से बुजुर्ग महिला की मौत
जनपद के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के नई बस्ती की रहने वाली बुजुर्ग महिला की गुरुवार को सुबह कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. 70 वर्षीय महिला को 26 अप्रैल को सांस लेने में दिक्कत के चलते परिजनों द्वारा मुरादाबाद स्थित टीएमयू अस्पताल में भर्ती किया गया था. अस्पताल प्रशासन द्वारा कोरोना संदिग्ध मानते हुए सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसकी जांच रिपोर्ट बुधवार देर रात को मिली. जांच रिपोर्ट में महिला को कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई. टीएमयू के कोरोना वार्ड में सुबह महिला ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद अस्पताल कर्मियों ने शव सुरक्षित कर अमरोहा प्रशासन को मामले की जानकारी दी.

बुजुर्ग मृतका के संपर्क में आए लोगों की तलाश
महिला की कोरोना से मौत की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्ग मृतका का शव लाने के लिए एम्बुलेंस मुरादाबाद भेजी है. इसके साथ ही एक टीम को गांव के लिए रवाना किया गया है, जो मृतका के परिजनों की जांच कर उन्हें क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू करेगी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुजुर्ग मृतका के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है, जिससे संक्रमण फैलने से रोका जाय. नई बस्ती क्षेत्र को पूरी तरह सील करने के साथ ही सैनिटाइज भी किया जा रहा है.

टीएमयू अस्पताल में हुई बुजुर्ग महिला की मौत की पुष्टि जिलाधिकारी मुरादाबाद राकेश कुमार ने की है. जिलाधिकारी के मुताबिक महिला बुधवार को देर रात मिली रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित पाई गई थी.

अमरोहा: जनपद में गुरुवार को कोरोना संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया. नौगांवा सादात थाना क्षेत्र निवासी बुजुर्ग महिला की सुबह मुरादाबाद स्थित कोविड-19 अस्पताल टीएमयू में मौत हो गई. महिला को चार दिन पहले बीमारी की हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था.

कोरोना वायरस से बुजुर्ग महिला की मौत
जनपद के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के नई बस्ती की रहने वाली बुजुर्ग महिला की गुरुवार को सुबह कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. 70 वर्षीय महिला को 26 अप्रैल को सांस लेने में दिक्कत के चलते परिजनों द्वारा मुरादाबाद स्थित टीएमयू अस्पताल में भर्ती किया गया था. अस्पताल प्रशासन द्वारा कोरोना संदिग्ध मानते हुए सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसकी जांच रिपोर्ट बुधवार देर रात को मिली. जांच रिपोर्ट में महिला को कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई. टीएमयू के कोरोना वार्ड में सुबह महिला ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद अस्पताल कर्मियों ने शव सुरक्षित कर अमरोहा प्रशासन को मामले की जानकारी दी.

बुजुर्ग मृतका के संपर्क में आए लोगों की तलाश
महिला की कोरोना से मौत की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्ग मृतका का शव लाने के लिए एम्बुलेंस मुरादाबाद भेजी है. इसके साथ ही एक टीम को गांव के लिए रवाना किया गया है, जो मृतका के परिजनों की जांच कर उन्हें क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू करेगी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुजुर्ग मृतका के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है, जिससे संक्रमण फैलने से रोका जाय. नई बस्ती क्षेत्र को पूरी तरह सील करने के साथ ही सैनिटाइज भी किया जा रहा है.

टीएमयू अस्पताल में हुई बुजुर्ग महिला की मौत की पुष्टि जिलाधिकारी मुरादाबाद राकेश कुमार ने की है. जिलाधिकारी के मुताबिक महिला बुधवार को देर रात मिली रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित पाई गई थी.

Last Updated : Apr 30, 2020, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.