अमरोहाः उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा सैदनगली गांव बिजनौरा में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला. जहां खेत में भूसा लेने गई महिला को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोच-नोच कर मार डाला. महिला की मौत से क्षेत्र में दहशत फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस से ग्रामीणों ने की क्षेत्र के आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग.
यह भी पढ़ें- अखिलेश के जिन्ना प्रेम पर संबित की चुटकी, बोले- जो जिन्ना से करे प्यार वो पाकिस्तान...
जनपद के सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव बिजनौरा निवासी चमन सिंह जाटव की पत्नी नथिया खेत पर बोंगे से भूसा लेने गई थी. इसी दौरान कहीं से 10-12 आवारा कुत्तों का झुंड आ गया, झुंड ने नथिया पर हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह नोच-नोच कर घायल कर दिया. उसकी चीख-पुकार सुनकर नजदीक खेत पर काम कर रहा वृद्ध किसान मौके पर पहुंचा और कुत्तों को भगाया. लेकिन तब तक 30 वर्षीया नथिया की मौत हो चुकी थी.
खबर लगते ही तमाम ग्रामीण और परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. आवारा कुत्तों को लेकर गांव में दहशत फैली हुई है.
ग्राम प्रधान हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक है. बगल के गांव में भी 15 साल की बच्ची को ये कुत्ते अपना शिकार बना चुके हैं. उन्होंने अफसरों से आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप