अमरोहा : माघ पूर्णिमा पर बृजघाट पहुंचे श्रद्धालुओं ने शनिवार को आस्था की डुबकी लगाई. इसमें जगह-जगह भंडारों का भी आयोजन हुआ. वहीं, माघ पूर्णिमा की सुबह चार बजे से गजरौला नेशनल हाईवे बृजघाट तक जाम की स्थिति बन गई. जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए.
सुबह चार बजे से ही शुरू हो गया स्नान का सिलसिला
ब्रजघाट पर सुबह चार बजे से ही स्नान का सिलसिला शुरू हो गया. श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई. श्रद्धालुओं की ऐसी भीड़ उमड़ी कि पांव रखने तक की जगह नहीं थी. श्रद्धालु अमरोहा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, मेरठ, बुलंदशहर, बरेली, रामपुर, हापुर आदि दूरदराज के इलाकों से आए थे. इसके चलते हाईवे पर भी जाम की स्थिति बन गई. पुलिस की कोशिशों के बावजूद जाम नहीं खुल पाया. लगभग 12 घंटे श्रद्धालु जाम में फंसे रहे. गजरौला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा भी अपनी टीम के साथ जाम खुलवाने में लग गए. कई घंटों के बाद जाम हल्का हुआ.
यह भी पढ़ें : गंगा स्नान करने आए पांच लोग डूबे, दो लापता
हर-हर गंगे के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
हर-हर गंगे के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने स्नान किया. सूर्यदेव से घर में सुख-शांति की कामना की. मंदिरों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. शनिवार दोपहर तक श्रद्धालुओं का गंगा स्नान करने का सिलसिला जारी रहा. गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही. श्रद्धालुओं ने जरूरतमंदों को दान देकर पुण्य कमाया.