ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम मौर्य आज पहुंचेंगे अमरोहा, संगीता चौहान के लिए मांगेंगे वोट - deputy cm keshav prasad maurya

अमरोहा के नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र से होने वाले उपचुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दूसरी बार फिर से अमरोहा पहुंच रहे हैं, जहां वह पार्टी प्रत्याशी संगीता चौहान के समर्थन में क्षेत्र के गांव बादशाहपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 12:01 PM IST

अमरोहा: जिले के नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. लगातार जनसभा, रैलियां और बैठक कर बीजेपी वोटरों को रिझाने में लगी है. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दूसरी बार फिर से अमरोहा पहुंच रहे हैं. जहां वह नौगावां सादात विधानसभा के गांव बादशाहपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. उपमुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

इन दिनों नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में सभी चुनावी पार्टियां मतदाताओं को रिझाने के लिए दिन रात एक कर रही हैं. बड़े नेता जनसभा में जनसंपर्क कर रहे हैं. बीती 24 सितंबर को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अमरोहा के गांव पपरा आए थे. यहां भी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुनाव को लेकर रणनीति बनाई थी. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी प्रत्याशी संगीता चौहान के समर्थन में आकर रझोहा में जनसभा को संबोधित किया था.

इस कार्यक्रम में अब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज यानी शुक्रवार को दोबारा अमरोहा पहुंच रहे हैं. आज 11 बजे उनका हेलीकॉप्टर विधानसभा क्षेत्र के गांव बादशाहपुर से किसान इंटर कॉलेज के मैदान में उतरेगा. यहां पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भाजपा प्रत्याशी संगीता चौहान के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से वोटों की अपील करेंगे.

अमरोहा: जिले के नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. लगातार जनसभा, रैलियां और बैठक कर बीजेपी वोटरों को रिझाने में लगी है. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दूसरी बार फिर से अमरोहा पहुंच रहे हैं. जहां वह नौगावां सादात विधानसभा के गांव बादशाहपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. उपमुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

इन दिनों नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में सभी चुनावी पार्टियां मतदाताओं को रिझाने के लिए दिन रात एक कर रही हैं. बड़े नेता जनसभा में जनसंपर्क कर रहे हैं. बीती 24 सितंबर को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अमरोहा के गांव पपरा आए थे. यहां भी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुनाव को लेकर रणनीति बनाई थी. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी प्रत्याशी संगीता चौहान के समर्थन में आकर रझोहा में जनसभा को संबोधित किया था.

इस कार्यक्रम में अब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज यानी शुक्रवार को दोबारा अमरोहा पहुंच रहे हैं. आज 11 बजे उनका हेलीकॉप्टर विधानसभा क्षेत्र के गांव बादशाहपुर से किसान इंटर कॉलेज के मैदान में उतरेगा. यहां पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भाजपा प्रत्याशी संगीता चौहान के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से वोटों की अपील करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.