अमरोहा: जनपद की नौगावां विधानसभा में प्रचार के लिए पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम किसी पर भी पहले आक्रमण नहीं करेंगे, अगर कोई हम पर आक्रमण करेगा तो हम इस पार भी मार सकते हैं, जरूरत पड़ी तो उस पार भी जाकर मारेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार ने इस बार बजट में खास प्रावधान किया है. किसान को फसल का उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा.
उन्होंने नौगावां विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल के लिए वोट मांगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मौसम का सीना चीरकर मैं आपके बीच आया हूं. वह बोले कि सपा, बसपा, कांग्रेस के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप है. हमारा बीजेपी का कोई मंत्री दागी नहीं है. पूर्व पीएम राजीव गांधी का नाम लेकर कहा की उन्होंने एक बार सीधे कहा था कि एक रूपया भेजता हूं 15 पैसे ही लगते हैं. वह बोले कि हमारे यहां सिस्टम और व्यवस्था में बदलाव किया गया है. भ्रष्टाचार पर अंकुश कसा गया है. अब किसानों के खाते में सीधे योजना का पैसा पहुंचता है.
वह बोले कि भाजपा सरकार में गुंडे-बदमाशों ने ये मान लिया है कि बेहतर है की वे जेल में रहें. वह बोले कि हमारे यहां कानून व्यवस्था के हालात दुरुस्त हैं. गुंडे बदमाशों ने थाने में जाकर सरेंडर किया. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हमने 84 योगासन में से एक योगासन सपा, बसपा कांग्रेस के लिए छोड़ दिया है. वह है शीर्षासन.
राजनाथ सिंह बोले कि हमारी करनी और कथनी में अंतर नहीं है. सपा बसपा से ज्यादा गेहूं और धान की खरीद हुई है. हमने गांव, गरीब, किसान, महिलाओ के सम्मान का पूरा ध्यान रखा है. कहा की हमने हर राज्य को धन आवंटित किया है. इसकी वजह से विकास को पंख लगे हैं. वह बोले कि विपक्षियों ने जनता की आंखों में धूल झोंककर राजनीति की है.
ये भी पढ़ेंः नामांकन करने जा रहे मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर हमले की कोशिश, पुलिस ने बताई ये बात
उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा की सपा लाल पोटली हाथ में लेकर घूम रही है क्योंकि वो डूबने जा रहे हैं इसलिए लाल पोटली हाथ में ले ली है. उन्होंने पीएम सम्मान निधि योजना का नाम लेकर भी वोटरों को लुभाने की कोशिश की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप