ETV Bharat / state

अमरोहा पुलिस का कारनामा: पुलिस रिकॉर्ड में मर चुकी युवती निकली जिंदा - dead woman came out alive

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पुलिस रिकॉर्ड में मर चुकी युवती जिंदा मिली है. वहीं पुलिस ने कुछ दिन पहले युवती की हत्या के आरोप में उसके पिता, भाई समेत तीन लोगों को जेल भेजा था.

etv bharat
मृत युवती निकली जिंदा
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 2:01 AM IST

अमरोहा: जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र में पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है. यहां पुलिस रिकॉर्ड में मर चुकी एक युवती जिंदा मिली है. जिस युवती की हत्या के आरोप में उसके पिता, भाई समेत तीन लोगों को पुलिस कुछ दिन पहले ही जेल भेज चुकी थी, वह युवती रविवार को जिंदा बरामद की गई है. इसके बाद थाना आदमपुर पुलिस का कारनामा उजागर हुआ तो पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के होश उड़ गए.

मृत युवती निकली जिंदा.

बेटी की हत्या के आरोप में जेल में है परिवार
पीड़ित पक्ष के युवक राहुल ने बताया कि पिछले साल 6 फरवरी को उसकी बहन कमलेश अचानक घर से गायब हो गई थी. इस मामले में आदमपुर पुलिस ने 18 फरवरी को उसकी हत्या के आरोप में पिता सुरेश और उसके भाई रूप किशोर और पड़ोस गांव के रहने वाले देवेंद्र समेत तीन लोगों को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया था. राहुल ने आदमपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तीनों की पिटाई कर जबरदस्ती उनसे गुनाह कबूल कराया गया था.

मृत युवती निकली जिंदा
पीड़ित पक्ष का कहना है कि तीनों लोग अभी तक जेल में बंद हैं और जिस युवती की हत्या का आरोप परिजनों पर लगाया गया, वह जिंदा है. रविवार को पौरारा गांव में राकेश के घर से वह युवती जिंदा बरामद कर ली गई, जिसके बाद परिजन अब इंसाफ चाहते हैं. वहीं बेगुनाह परिजनों की रिहाई के साथ-साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं

जिला पंचायत सदस्य रामपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में मैंने पहले ही कप्तान साहब को बताया था कि जो लोग जेल जा रहे हैं, वे बेकसूर हैं. मगर पूर्व थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अशोक शर्मा ने जबरदस्ती उन्हें जेल भेज दिया था.

अमरोहा: जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र में पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है. यहां पुलिस रिकॉर्ड में मर चुकी एक युवती जिंदा मिली है. जिस युवती की हत्या के आरोप में उसके पिता, भाई समेत तीन लोगों को पुलिस कुछ दिन पहले ही जेल भेज चुकी थी, वह युवती रविवार को जिंदा बरामद की गई है. इसके बाद थाना आदमपुर पुलिस का कारनामा उजागर हुआ तो पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के होश उड़ गए.

मृत युवती निकली जिंदा.

बेटी की हत्या के आरोप में जेल में है परिवार
पीड़ित पक्ष के युवक राहुल ने बताया कि पिछले साल 6 फरवरी को उसकी बहन कमलेश अचानक घर से गायब हो गई थी. इस मामले में आदमपुर पुलिस ने 18 फरवरी को उसकी हत्या के आरोप में पिता सुरेश और उसके भाई रूप किशोर और पड़ोस गांव के रहने वाले देवेंद्र समेत तीन लोगों को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया था. राहुल ने आदमपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तीनों की पिटाई कर जबरदस्ती उनसे गुनाह कबूल कराया गया था.

मृत युवती निकली जिंदा
पीड़ित पक्ष का कहना है कि तीनों लोग अभी तक जेल में बंद हैं और जिस युवती की हत्या का आरोप परिजनों पर लगाया गया, वह जिंदा है. रविवार को पौरारा गांव में राकेश के घर से वह युवती जिंदा बरामद कर ली गई, जिसके बाद परिजन अब इंसाफ चाहते हैं. वहीं बेगुनाह परिजनों की रिहाई के साथ-साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं

जिला पंचायत सदस्य रामपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में मैंने पहले ही कप्तान साहब को बताया था कि जो लोग जेल जा रहे हैं, वे बेकसूर हैं. मगर पूर्व थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अशोक शर्मा ने जबरदस्ती उन्हें जेल भेज दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.