अमरोहाः गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया. साथ ही नवजात बच्ची के शव को कोई भी अपनाने को तैयार नहीं है. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार शाम गजरौला थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव के जंगल में गांव की महिलाएं घास लेने गई हुई थी. महिलाओं ने कब्रिस्तान में नवजात बच्ची का शव पड़ा देखा तो महिलाओं में चर्चा का विषय बन गया. महिलाओं ने गांव में आकर इसकी सूचना दी. वहीं, मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची की मां एवं परिजनों की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन कोई भी उसको पहचानने के लिए सामने नहीं आ सका. पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में ले लिया और अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है. ग्रामीण बाबूराम ने बताया कि महिलाएं घास के लिए गई हुई थी, जिससे नवजात का पता चला है. फिलहाल पुलिस नवजात के शव को ले गई है.
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिहंत सिद्धार्थ ने बताया है कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और नवजात बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया है. अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.
पढ़ेंः Newborn Baby In Ayodhya : बोरे में लिपटा मिला नवजात शिशु, लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती