अमरोहा: हसनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम बरेली के एक सर्राफा कारोबारी का गंगा नदी में शव मिला. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की. कारोबारी एक सप्ताह पहले घर से मुरादाबाद के लिए निकला था और उसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. कारोबारी की कार ब्रजघाट क्षेत्र स्थित एक पार्किंग में खड़ी मिली थी. इसके बाद परिजन पुलिस के साथ कारोबारी की तलाश में जुटे थे. परिजनों ने हापुड़ पुलिस पर कारोबारी को तलाश करने में लापरवाही का आरोप लगाया है.
बरेली जनपद के सिरौली थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रियंक गुप्ता सर्राफा कारोबारी थे. वह पिछले सप्ताह मुरादाबाद में एक दोस्त से मिलने की बात कह कर घर से निकले थे. घर से निकलने के बाद प्रियंक जब वापस घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने उनके दोस्त से सम्पर्क किया. प्रियंक के दोस्त द्वारा मुलाकात से मना करने के बाद परिजन प्रियंक की तलाश में जुट गए. इस दौरान प्रियंक की कार अमरोहा-हापुड़ जनपद की सीमा पर ब्रजघाट में एक पार्किंग में मिली. परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और गुमशुदगी दर्ज कराई. परिजन और पुलिस प्रियंक को तलाश करते रहे, लेकिन कोई जानकारी हासिल नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें- कॉरपोरेट सेक्टर की ट्रेनों को बढ़ावा दे रही सरकार - डॉ. उमाशंकर पाण्डेय
प्रियंक का शव शनिवार की देर शाम अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र स्थित गंगा नदी में उतराता हुआ दिखा. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला. पुलिस ने प्रियंक के परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने शव की पहचान कर प्रियंक के होने की पुष्टि की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अमरोहा पुलिस पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट हापुड़ पुलिस को सौंपेगी, जो मामले की विवेचना करेगी. हालांकि परिजन पुलिस की कार्यशैली से नाराज हैं और लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. परिजन प्रियंक के मोबाइल पर एक युवती से बातचीत होने और उसके द्वारा प्रियंक को बुलाये जाने का दावा कर रहे हैं.