अमरोहाः जनपद के गजरौला में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मजदूरों को जरूरत का सामान और लंच पैकेट बांटे. इस दौरान उनके कई सहयोगी भी उपस्थित रहे. बता दें कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी लगातार प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए अपने वॉलिंटियर्स के साथ लगे हुए हैं. उन्होंने मंगलवार को जरौला कस्बे में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसों के माध्यम से अपने घर लौट रहे मजदूरों को लंच पैकेट दिए.
मोहम्मद शमी का कहना है कि वॉलिंटियर्स के साथ मिलकर मजदूरों की मदद करना वो जारी रखेंगे और जरूरतमंदों को मदद की जाती रहेगी. उन्हें इस काम से काफी प्रसन्नता होती है क्योंकि मजदूरों को उनकी छोटी सी कोशिश की वजह से सुकून से भोजन मिल जाता है.