ETV Bharat / state

नौगावां विधानसभा सीट उपचुनाव: इन मुद्दों को लेकर मैदान में हैं कांग्रेस प्रत्याशी - amroha news

अमरोहा की नौगांवा सादात विधानसभा सीट उपचुनाव के मतदान के लिए एक सप्ताह का वक्त शेष रह गया है. नौगांवा सादात विधानसभा सीट से कांग्रेस ने कमलेश सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. सोमवार को कमलेश सिंह ने ईटीवी भारत से क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में बातचीत की.

amroha news
नौगांवा सादात विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार से संवाददाता की बातचीत.
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 5:26 AM IST

अमरोहा: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी पार्टियां जनता के बीच हैं. अमरोहा की नौगांवा सादात विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. नौगांवा सादात विधानसभा सीट के लिए 3 नबंबर को मतदान होगा. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. पार्टी के शीर्ष नेता प्रत्याशियों के समर्थन में क्षेत्रीय जनता के बीच पहुंच रहे हैं. सोमवार को नौगांवा सादात विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी कमलेश सिंह ने ईटावी भारत से बातचीत के दौरान क्षेत्रीय मुद्दों पर चुनाव लड़ने की बात कही.

नौगांवा सादात विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार से संवाददाता की बातचीत.

महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार असंवेदनशील-कमलेश सिंह
नौगांवा सादात विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी कमलेश सिंह ने कहा कि उन्हें क्षेत्रीय जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उनका विश्वास है कि उपचुनाव में वो जीत दर्ज कर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को धार देंगी. उन्होंने कहा उनका चुनाव लड़ने का मकसद सिर्फ क्षेत्रीय जनता की मदद करना है. क्षेत्र में टूटी सड़कें और पानी की समस्या को दूर करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा.

महिला सुरक्षा के लिए बनाएंगी रणनीति

साथ क्षेत्र में महिला सुरक्षा को लेकर वो रणनीति तैयार करेंगी. उन्होंने प्रदेश की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में बेटियां और महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं. कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार असंवेदनशील है. प्रदेश की जनता उपचुनाव में बीजेपी सरकार को आइना दिखाएगी. सरकार की नीतियों से प्रदेश की जनता त्रस्त है. उनका विश्वास है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी.

गौरतलब है कि नौगावां विधानसभा सीट से विधायक रहे कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की कोरोना संक्रमण से हुई मौत के चलते उपचुनाव कराया जा रहा है.

अमरोहा: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी पार्टियां जनता के बीच हैं. अमरोहा की नौगांवा सादात विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. नौगांवा सादात विधानसभा सीट के लिए 3 नबंबर को मतदान होगा. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. पार्टी के शीर्ष नेता प्रत्याशियों के समर्थन में क्षेत्रीय जनता के बीच पहुंच रहे हैं. सोमवार को नौगांवा सादात विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी कमलेश सिंह ने ईटावी भारत से बातचीत के दौरान क्षेत्रीय मुद्दों पर चुनाव लड़ने की बात कही.

नौगांवा सादात विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार से संवाददाता की बातचीत.

महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार असंवेदनशील-कमलेश सिंह
नौगांवा सादात विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी कमलेश सिंह ने कहा कि उन्हें क्षेत्रीय जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उनका विश्वास है कि उपचुनाव में वो जीत दर्ज कर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को धार देंगी. उन्होंने कहा उनका चुनाव लड़ने का मकसद सिर्फ क्षेत्रीय जनता की मदद करना है. क्षेत्र में टूटी सड़कें और पानी की समस्या को दूर करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा.

महिला सुरक्षा के लिए बनाएंगी रणनीति

साथ क्षेत्र में महिला सुरक्षा को लेकर वो रणनीति तैयार करेंगी. उन्होंने प्रदेश की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में बेटियां और महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं. कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार असंवेदनशील है. प्रदेश की जनता उपचुनाव में बीजेपी सरकार को आइना दिखाएगी. सरकार की नीतियों से प्रदेश की जनता त्रस्त है. उनका विश्वास है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी.

गौरतलब है कि नौगावां विधानसभा सीट से विधायक रहे कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की कोरोना संक्रमण से हुई मौत के चलते उपचुनाव कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.