अमरोहा : थाना गजरौला नेशनल हाईवे-9 पर एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस एक टैंकर से टकरा गई. इससे बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को गजरौला के सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
बस में करीब 90 मजदूरों सवार थे. बस इन मजदूरों को गोंडा से पंजाब लेकर जा रही थी. हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि करीब 2 दर्जन से अधिक लोग घायल अवस्था में लाए गए हैं. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. गंभीर रूप से कुछ घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप