अमरोहाः देहात थाना इलाके के जोया मार्ग पर कलेक्ट्रेट के पास एक कार ने महिला पुलिस क्षेत्राधिकारी की सरकारी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में सीओ श्रेष्ठा शुक्ला बाल-बाल बची गईं. वहीं पुलिस ने आरोपियों सहित कार को हिरासत में लिया है.
थाना देहात इलाके के जोया मार्ग पर कलेक्ट्रेट के पास एक ही कार चालक ने तेज गति के चलते हुए आगे चल रही महिला पुलिस अधिकारी श्रेष्ठा शुक्ला की सरकारी गाड़ी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से गाड़ी पीछे क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी में बैठी महिला पुलिस क्षेत्राधिकारी हादसे में बाल-बाल बच गईं.
मामले की जानकारी मिलते ही थाना देहात पुलिस पहुंची और आरोपी कार चालक और उसके साथी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से दो शराब की बोतल मिली है. आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना देहात पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. सीओ श्रेष्ठा शुक्ला ने बताया कि उनको धक्का लगने से सीने में दर्द है. वह इस पूरे मामले में डॉक्टर से मिलेंगी.