अमरोहा: जनपद के डिडौली थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. नारंगपुर गांव में रहने वाली एक मासूम बच्ची को उसकी सौतेली मां ने इतनी बेरहमी से पीटा की मासूम को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बच्ची के परिजनों के मुताबिक सौतेली मां पिछले कई महीनों से बच्ची को बेरहमी से पिटती आ रही है और पड़ोसी जब बच्ची को बचाने जाते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर देती है. मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने सौतेली मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
डिडौली थाना क्षेत्र के नारंगपुर गांव में रहने वाले शबाबुल नाम के व्यक्ति के चार बच्चे हैं. दरअसल चार साल पहले शबाबुल की पत्नी की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने उसकी शादी काशीपुर की रहने वाली शहाना नाम की युवती से करा दी. ससुराल आने के बाद शहाना का व्यवहार शुरू में तो सामान्य रहा, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह बच्चों को बेरहमी से पीटने लगी.
सौतेली मां की हर रोज की पिटाई से तंग आकर दो बच्चे अपने रिश्तेदारों के घर पर रहने लगे, जबकि दो छोटे बच्चे शहाना के ही पास रह रहे हैं. कल शाम किसी बात को लेकर शहाना ने आठ साल की बच्ची साइना को बेरहमी से पीटना शुरू किया और बच्ची के बेहोश होने तक उसे पिटती रही. पड़ोसियों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर अवस्था में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें- अमरोहा: कमरे से महिला और दो बच्चों का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
बच्ची की पिटाई इतनी बेरहमी से की गई थी कि उसके पूरे शरीर पर गम्भीर चोटों के निशान उभर आए थे. साथ ही शरीर से खून भी निकलने लगा था. अस्पताल में भर्ती बच्ची की हालत देख डॉक्टर भी हैरान रह गए. डॉक्टरों ने बच्ची को प्राथमिक उपचार देकर उसका इलाज शुरू किया. पड़ोसियों के मुताबिक बच्ची की सौतेली मां पड़ोसियों को भी झूठे मुकदमे में नामजद करती आई है, इसलिए बच्चों की पिटाई के वक्त पड़ोसी भी उन्हें नहीं बचा पाते थे. बच्ची के चाचा की तहरीर पर डिडौली थाने में आरोपी शहाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है.