अमरोहा: चुनाव में ड्यूटी करने गए अमरोहा के करीब 20 सिपाही सड़क हादसे की चपेट में आ गए. इस दौरान लगभग सभी सिपाही घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सिपाही फिरोजाबाद से ड्यूटी खत्म करके उन्नाव जा रहे थे. कानपुर में बस चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ है.
बता दें कि सोमवार की दोपहर कानपुर में सड़क हादसे में अमरोहा के करीब 20 सिपाही घायल हो गए. बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद से चुनावी ड्यूटी खत्मकर वो उन्नाव जा रहे थे. इसी दौरान कानपुर में बस चालक को झपकी आने से यह भीषण हादसा हुआ. बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, जिसकी वजह से बस में बैठे ज्यादातर सिपाही घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- बारातियों से भरी पिकअप ट्रक से टकराई, 3 की मौत 12 से अधिक लोग घायल
यह सिपाही अमरोहा जनपद के थाना डिडौली और गजरौला के बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों में दो सिपाहियों की हालत नाजुक बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि हादसा बहुत ही खतरनाक था. हादसे के बाद काफी देर तक लोगों की भीड़ जुटी रही.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप