अमरोहा: उत्तराखंड के चमोली में रविवार को ग्लेशियर फटने के बाद हादसे में जनपद का भी एक युवक लापता हो गया. युवक का नाम विनीत सैनी (28) है. वह थाना अमरोहा स्थित देहात क्षेत्र के सुबोध नगर कॉलोनी का रहने वाला है. युवक बीते तीन दिनों से लापता बताया जा रहा है. युवक के परिजनों में गम का माहौल है.
थाना अमरोहा के देहात क्षेत्र स्थित सुबोध नगर कॉलोनी निवासी विनीत सैनी उत्तरखंड तपोवन हाइड्रो पावर प्लांट में ओम मेटल इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी में काम करता था. विनीत के परिजनों के मुताबिक, चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद से ही विनीत लापता है. विनीत जिस जगह पर काम करता था, उस जगह अब तक खुदाई नहीं कराई गई है. परिजनों का आरोप है कि वहां पर 150 से भी ज्यादा लोगों को ढूंढने में लापरवाही दिखाई जा रही है. इस पूरे मामले में उन्होंने मीडिया और अमरोहा प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. परिजनों के मुताबिक, विनीत सैनी ने बीटेक किया था. विनीत को ढूंढने के लिए उनके पिता डालचंद सैनी और परिवार के लोग उत्तराखंड गए हुए हैं. हालांकि, अभी तक विनीत का कोई सुराग नहीं लगा है.
जानकारी मिलते ही तत्काल अमरोहा के तहसीलदार अभय कुमार को 3 दिन से लापता विनीता के घर भेजा गया. तहसीलदार ने परिजनों से बातचीत की है. उत्तराखंड के प्रशासन तक यह जानकारी भेजेंगे और विनीत सैनी का पता लगाने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा जो भी लोग उत्तराखंड में फंसे हुए हैं, उनके परिजनों से संपर्क करके लिस्ट बना ली गई है. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
-उमेश मिश्रा, डीएम