अमरोहा: जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. गजरौला थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर देर रात हुए सड़क हादसे के बाद वाहन एक युवक के शव को रौंदते रहे और पुलिस को घटना की जानकारी तक नहीं हुई.
सुबह हाईवे पर शव होने की जानकारी होने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और क्षत-विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की प्रक्रिया शुरू की गई. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने शव उठाने के लिए फावड़े का इस्तेमाल किया और कई पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते नजर आए. पुलिसकर्मी इस दौरान स्थानीय लोगों को साथ लेकर फावड़े से शव समेटने में जुटे रहे.
एएसपी अजय प्रताप के मुताबिक देर रात अज्ञात युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई, जिसकी जानकारी सुबह पुलिस को मिली. पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंचती, तब तक कई वाहन शव को बुरी तरह रौंद चुके थे. शव कई हिस्सों में बिखरा पड़ा था.
पुलिसकर्मियों द्वारा शव फावड़े से उठाने के सवाल पर अधिकारी खामोश हैं और कुछ भी कहने से बच रहे हैं. पुलिस ने अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. फावड़े से शव उठाने के इस मामले में अमरोहा पुलिस को लोगों की किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोग भी पुलिस के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अमरोहा: बेटे पर भौंकता था कुत्ता, पिता ने कुत्ते को मारी गोली