अमरोहा: जनपद के गांव दीपपुर में बिजली न आने से परेशान किसान ने अपने ही गन्ने के खेत में आग लगा दी. आरोप है कि बिजली विभाग किसानों को आए दिन परेशान कर रहा है. इसकी वजह से किसान काफी परेशान हैं.
यहां बिजली की कटौती से नाराज किसान ने अपने गन्ने की खड़ी फसल में आग लगा. किसानों ने बिजली की समस्या को लेकर विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचना दी. बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली की कटौती के चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है.
2 दिन पहले बिजली घर में की थी आत्मदाह करने की कोशिश
दो दिन पहले हसनपुर बिजली घर में एक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और आत्मदाह करने की कोशिश की. वो बिजली विभाग से परेशान था. लाइट नहीं आने के कारण उसकी फसल सूख रही थी. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बचा लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप