ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में दूसरे की जमीन बेचकर लाखों रुपये हड़पे, साधू के भेष में रह रहा था 25 हजार का इनामी

Firozabad News : गिरफ्तारी से बचने के लिए भेष बदलकर अलग-अलग जगह पर रहता था.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आरोपी (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 5:46 PM IST

फिरोजाबाद : जिले में एक ऐसा शातिर जालसाज पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जिसने दूसरे की जमीन को बेचकर लाखों रुपये हड़प लिए थे और एफआईआर दर्ज होने पर पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए साधू का भेष बनाकर रह रहा था. गिरफ्तारी न होने पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी और पुलिस ने जालसाज पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. जिसके बाद मंगलवार को एसओजी, सर्विलांस और थाना अरांव पुलिस टीम ने सकतपुर पिडसरा तिराहे से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था आरोपी : थाना प्रभारी अरांव ऋषि कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का नाम सुनील कुमार पुत्र छोटे सिंह है. आरोपी सुनील अरांव थाना क्षेत्र के ही गांव सरैया का रहने वाला है. आरोप है कि साल 2023 में सुनील कुमार ने जालसाजी कर दूसरे की जमीन को मालिक बनकर बेच दिया था और लाखों रुपये हड़प लिए थे. पीड़ित ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई थी, तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी सुनील पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था.

25 हजार का इनाम था घोषित : थाना प्रभारी अरांव ऋषि कुमार ने बताया कि सुनील की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि मंगलवार को एसओजी, सर्विलांस और थाना अरांव पुलिस ने सकतपुर पिडसरा तिराहे से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त सुनील इतना शातिर है कि अपना भेष बदलकर कई स्थानों पर रहता था. खासकर साधु के भेष में रहता था.

फिरोजाबाद : जिले में एक ऐसा शातिर जालसाज पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जिसने दूसरे की जमीन को बेचकर लाखों रुपये हड़प लिए थे और एफआईआर दर्ज होने पर पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए साधू का भेष बनाकर रह रहा था. गिरफ्तारी न होने पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी और पुलिस ने जालसाज पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. जिसके बाद मंगलवार को एसओजी, सर्विलांस और थाना अरांव पुलिस टीम ने सकतपुर पिडसरा तिराहे से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था आरोपी : थाना प्रभारी अरांव ऋषि कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का नाम सुनील कुमार पुत्र छोटे सिंह है. आरोपी सुनील अरांव थाना क्षेत्र के ही गांव सरैया का रहने वाला है. आरोप है कि साल 2023 में सुनील कुमार ने जालसाजी कर दूसरे की जमीन को मालिक बनकर बेच दिया था और लाखों रुपये हड़प लिए थे. पीड़ित ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई थी, तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी सुनील पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था.

25 हजार का इनाम था घोषित : थाना प्रभारी अरांव ऋषि कुमार ने बताया कि सुनील की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि मंगलवार को एसओजी, सर्विलांस और थाना अरांव पुलिस ने सकतपुर पिडसरा तिराहे से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त सुनील इतना शातिर है कि अपना भेष बदलकर कई स्थानों पर रहता था. खासकर साधु के भेष में रहता था.

यह भी पढ़ें : साधु बनकर तीन मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति मांग रहे थे भीख, ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

यह भी पढ़ें : फर्जी साधु की कहानी में आया नया मोड़: बेटा होने का किया था दावा, पुलिस कर रही तलाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.