अमरोहा: थाना हसनपुर क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक कोल्ड स्टोर से अमोनिया गैस रिसाव होने से भगदड़ मच गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गुस्साए कॉलोनी के लोगों ने वहां से फैक्ट्री हटाने की मांग करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोहल्लेवासियों को शांत कराकर फैक्ट्री में हो रहे रिसाव को बंद कराया.
क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार यादव ने बताया कि हसनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात रहरा रोड स्थित विमल कुमार अग्रवाल के कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस रिसाव का अफवाह फैल गया था. साथ ही सैनी कॉलोनी में गैस के रिसाव से कुछ लोगों के बेहोश होने की अफवाह भी फैला दी गई थी, जो कि बिल्कुल निराधार है. उन्होंने बताया कि कोल्ड स्टोर में मरम्मत का कार्य चल रहा था. जिस कारण गैस का रिसाव हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिसाव को बंद करा दिया था. इस मामले में किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस का सिलेंडर लीक हो जाने से आस-पड़ोस के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सैनी कॉलोनी के लोग अमोनिया गैस की दुर्गंध से परेशान हो गए. गैस रिसाव होने की सूचना पर पूरे मुहल्ले में भगदड़ मच गई. जिसका वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले से फैक्ट्री को बाहर नहीं किया गया तो किसी भी दिन भोपाल जैसी गैस त्रासदी हो सकती है.