अमरोहा: CAA के खिलाफ धरने पर बैठने की कोशिश कुछ महिलाओं को भारी पड़ गई. शहर के शेख चांद मैदान को शाहीन बाग की तरह धरना स्थल बनाने की कोशिश कर रहीं महिलाओं को पांच-पांच लाख रुपये के निजी मुचलके पर पाबंद किया गया है. पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही घरों पर नोटिस चस्पा किए हैं.
CAA के खिलाफ जमकर नारेबाजी
शेख चांद मैदान में गुरुवार दोपहर कुछ महिलाओं ने CAA के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने महिलाओं को वापस घर भेज दिया. इस दौरान पुलिस को कुछ लोगों द्वारा महिलाओं को उकसाने और धरने पर बैठाने की जानकारी भी मिली थी.
पांच-पांच लाख रुपये के निजी मुचलके पर पाबंद
महिलाओं के वापस लौटने के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसडीएम अमरोहा ने पुलिस की रिपोर्ट मिलने के बाद धरना देने पहुंची महिलाओं को पांच-पांच लाख रुपये के निजी मुचलके पर पाबंद कर दिया.
इसे भी पढ़ें- अमरोहा: आपसी विवाद के चलते पति ने बेरहमी से किया था पत्नी का कत्ल, आरोपी गिरफ्तार
महिलाओं के खिलाफ शांतिभंग करने का आरोप
महिलाओं के खिलाफ शांतिभंग करने का आरोप भी लगाया गया है. पुलिस के मुताबिक सभी महिलाओं पर नजर रखी जा रहीं है. साथ ही पुलिस ने महिलाओं द्वारा दुबारा धरने की कोशिश पर कड़ी कार्रवाई करने का दावा किया है.
मामले में कुछ अन्य महिलाओं की जानकारी
पुलिस महिलाओं को उकसाने वाले लोगों की तलाश कर रही है. साथ ही मामले में कुछ अन्य महिलाओं की जानकारी भी जुटाई जा रहीं है. सीओ सिटी अजय कुमार के मुताबिक शहर की शांति व्यवस्था को किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. माहौल खराब करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई का दौर जारी रहेगा.