अमरोहा: जनपद के थाना गजरौला पुलिस पर फायरिंग करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी क्षेत्रीय एक जनप्रतिनिधि का निजी गनर बताया जा रहा है. उसके कब्जे से अवैध पिस्टल भी बरामद की गई है. मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पकड़े गए आरोपी का चालान किया है. फरार दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही हैं.
रविवार रात थाने में तैनात एसआई जसवीर सिंह, कांस्टेबल योगेश और शुएब रजा के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे. तिगरी बांध से चकनवाला मार्ग पर गश्त के दौरान पपसरा खादर चौराहे पर बाइक पर खड़े दो युवकों ने उन्हें देखकर भागने का प्रयास किया. पुलिस के मुताबिक, दोनों किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया तो खुद घिरता देख एक युवक ने पिस्टल से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी बचाव में जवाबी फायर करते हुए घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ लिया. पकड़े गए युवक के पास से अवैध पिस्टल बरामद की गई है. वहीं मौका पाकर दूसरा आरोपी सिपाही को धक्का देकर फरार हो गया.
पकड़ा गया आरोपी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि का निजी गनर है. प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया कि सोनू पवार मौके से फरार हो गया है. दोनों के खिलाफ पुलिस पर हमला करने और अवैध शस्त्र रखने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज किए जाने की बात कही. पकड़े गए आरोपी का चालान कर दिया गया है, जबकि फरार उसके साथी की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है.