अमेठी: संजय गांधी अस्पताल का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह के नेतृत्व में सीएमओ कार्यालय के बाहर सत्याग्रह आंदोलन चल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ अस्पताल में स्वास्थ सेवाएं बहाली को लेकर ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने स्मृति ईरानी मुर्दाबाद और संजय गांधी अस्पताल खोलने की मांग की.
मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पूरे पहलवान चौराहे पर मंगलवार को संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस बहाल करने को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि संजय गांधी अस्पताल राजनीतिक साजिश के तहत स्मृति ईरानी ने बंद करवाया है. स्मृति ईरानी का पुतला फूकने के बाद ग्रामीणों ने कहा संजय गांधी अस्पताल का निलंबन तत्काल वापस लिया जाए. संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित होते ही अमेठी की राजनीति में उथल पुथल मच गई. अस्पताल के लाईसेंस बहाल करने के लिए मुंशीगंज के व्यपारियों ने भी विरोध जताया था.
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व संजय गांधी अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन कराने आई महिला की मौत हो गई थी. महिला के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था. परिजनों का कहना था कि उनके मरीज को एनेस्थीसिया के इंजेक्शन का ओवर डोज दिया गया था. जिससे उसकी मौत हो गई. शिकायत के बाद पुलिस ने CEO समेत 3 डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
वहीं, इस मामले में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सीएमओ अमेठी को 3 सदस्यीय टीम बना कर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था. जिसके क्रम में सीएमओ अमेठी ने अस्पताल का लाइसेंस रद्द करते हुए अस्पताल में मरीजों की भर्ती व ओपीडी चलाने पर रोक लगा दी थी. इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामरान ने बताया कि पुतला फूंकने का मामला संज्ञान में आया है. कुछ वीडियो भी आए है, जिन्हे मुसाफिर खाना कोतवाल को भेजा गया है.
केंद्रीय मंत्री का पुतला फूंकना पड़ा महंगा: संजय गांधी अस्पताल पर हुई कार्रवाई के विरोध में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ नारे बाजी एवं पुतला फूंकना लोगों को भारी पड़ गया है. क्षेत्राधिकारी मुसाफिर खाना गौरव सिंह ने बताया पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दस नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है. आरोपियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही कराई जायेगी.
यह भी पढ़ें: कांग्रेसियों ने संजय गांधी अस्पताल के लिए शुरू किया सत्याग्रह आंदोलन, जानिए क्यों बंद किया गया?