अमेठी: यूपी सरकार के राज्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी ने जिले के शुकुल बाजार इलाके में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. मंत्री ने कोरोना योद्धाओं की आपदा के वक्त किए गए सेवा कार्यों की जमकर सराहना की. महावीरन धाम मंदिर में की गई इस मीटिंग के दौरान स्थानीय विधायक ने जिले में सरकार द्वारा किए गए कामों के बारे में बताया.
पुल, हॉस्पिटल और शिक्षण संस्थानों का हुआ निर्माण
मंत्री सुरेश पासी ने कार्यक्रम के दौरान सरकार की उपलब्धियों और जनहित की योजनाओं को बताया. उन्होंने कहा कि जनता ने जिस अपेक्षा और उम्मीद के साथ उन्हें चुना है, उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. वादा किया था रेछ घाट संपर्क मार्ग का निर्माण कराऊंगा और अब निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. क्षेत्र में दो आईटीआई, इंजीनियरिंग कॉलेज, 3 नए पावर हाउस, ट्रामा सेंटर, कृषि विज्ञान केंद्र, सहित गोमती नदी पर पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है.
गांव गांव में ओपन जिम और ज्यादा सड़कों का होगा निर्माण
मंत्री ने बताया कि जगदीशपुर शुकुल बाजार रानीगंज सभी कस्बों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का कार्य किया जाएगा. इसके साथ-साथ शुकुल बाजार कस्बे में 6 हाई मास्क लाइट लगाई जाएंगी. शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और महापुरुषों के नाम से विधानसभा में कई द्वार लगवाए गए. ग्राम सभाओं में युवाओं को ओपन जिम का निर्माण कराया जाएगा. लगभग 200 से ज्यादा सड़कों का निर्माण कराया गया है. विधानसभा क्षेत्र में सिक्स लेन और फोर लेन सहित कई विकास की सौगातें मुख्यमंत्री ने दी हैं. गरीबों के इलाज के लिए चार करोड़ से ज्यादा की धनराशि दिलाई गई है.