उन्नाव: फतेहपुर चौरासी ब्लॉक प्रमुख मनोज निषाद पर बुधवार को आचार संहिता उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. मनोज निषाद पर वोट करते हुए वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगा है. उन्होंने ईवीएम में कमल का बटन दबाने का वीडियो अपनी फेसबुक आईडी से पोस्ट किया था. फतेहपुर चौरासी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का कटाक्ष, कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाए हो तो सपा-बसपा वालों वोट भी वहीं से ले लो
आज यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हुआ है. ये जिले पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा हैं. इस चरण में कुल 624 प्रत्याशी मैदान में हैं तो वहीं, चार मंत्रियों की साख दांव पर है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप