ETV Bharat / state

बीएसपी का ब्राह्मण कार्ड: अमेठी में तीन सीटों पर ब्राह्मण और एक पर एससी उम्मीदवार को उतारा मैदान में - यूपी चुनाव न्यूज

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बहुजन समाज पार्टी ने अमेठी में ब्राह्मणों पर बड़ा दांव खेला है. चार विधानसभा क्षेत्रों में से तीन पर ब्रह्मण और एक आरक्षित सीट पर एससी उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. बीएसपी ने चारों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा सोमवार देर शाम कर दी.

बीएसपी का ब्राह्मण कार्ड
बीएसपी का ब्राह्मण कार्ड
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 12:39 PM IST

अमेठी: बहुजन समाज पार्टी ने अमेठी में ब्राह्मणों पर बड़ा दांव खेला है. चार विधानसभा क्षेत्र वाले जिले में तीन ब्रह्मण और एक आरक्षित सीट पर एससी उम्मीदवार मैदान में उतारा है. बीएसपी ने चारों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा सोमवार देर शाम कर दी. फिलहाल इस समय बीएसपी का एक भी विधायक जिले में नहीं है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसमें जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए तीन ब्राह्मण और एक एससी चेहरे पर दांव लगाया है. फिलहाल जिले में बहुजन समाज पार्टी की एक भी सीट पर विधायक नहीं है. पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार अमेठी विधानसभा सीट से रागिनी तिवारी, गौरीगंज विधानसभा सीट से राम लखन शुक्ला, जगदीशपुर विधानसभा सीट से जितेंद्र सरोज व तिलोई विधानसभा सीट से हरिवंश कुमार दुबे को प्रत्याशी घोषित किया है.
अमेठी और गौरीगंज सीटों पर ब्राह्मण मतदाता निर्णायक मतदाता की भूमिका में हैं. अब देखना होगा कि बसपा का ब्राह्मण कार्ड कितना कारगर होता है.

विगत चुनाव परिणाम की बात करें तो बहुजन समाज पार्टी ने वर्ष 2007 में गौरीगंज विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी. तत्कालीन चुनाव में बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी को टिकट दिया था. ब्राह्मण और एससी वोट की गणित से बसपा यह जीत दर्ज कर सकी थी. फिलहाल इस समय चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी ने भगवा धारण कर लिया है. बीजेपी के टिकट दावेदारों में प्रमुख हैं. बीएसपी ने इस बार चंद प्रकाश मिश्र मटियारी के स्थान पर ब्राह्मण चेहरा राम लखन शुक्ला को टिकट दिया है.

अमेठी सीट से बीएसपी ने रागिनी तिवारी को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, कांग्रेस और बीजेपी ने अभी अमेठी में कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है. फिलहाल अमेठी में पुराने बसपा नेता आशीष शुक्ला भी भगवा धारण कर लिया है और टिकट के दावेदारों में प्रमुख रूप से हैं. बीएसपी ने इसके पूर्व भी ब्राह्मणों पर दांव खेला था. फिलहाल ब्राह्मण प्रत्याशी जीत नहीं दर्ज करा सके थे, लेकिन बसपा को मुख्य मुकाबले में लाकर खड़ा कर दिया था.

यह भी पढ़ें: कभी मुलायम की सुरक्षा में तैनात थे एसपी बघेल, अब बेटे को देंगे चुनौती...

बसपा के कई कद्दावर नेता इन दिनों भाजपा में शामिल हो गए हैं. इसमें गौरीगंज से चंद्र प्रकाश मिश्र, विजय किशोर तिवारी और अमेठी के आशीष शुक्ला शामिल हैं. इसके अतिरिक्त जिले में बसपा के नेता भी बहुत गिने-चुने ही रह गए हैं. ऐसे में बीएसपी को जिले में प्रदर्शन करना बहुत बड़ी चुनौती है. तिलोई और जगदीशपुर सीटों पर क्रमशः बीजेपी के मनकेश्वर शरण सिंह और मंत्री सुरेश पासी चुनावी मैदान में हैं.
जगदीशपुर और तिलोई सीटों पर बसपा का अभी खाता नहीं खुल पाया है. फिलहाल इस बार जिले की सभी सीटों पर बसपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अमेठी: बहुजन समाज पार्टी ने अमेठी में ब्राह्मणों पर बड़ा दांव खेला है. चार विधानसभा क्षेत्र वाले जिले में तीन ब्रह्मण और एक आरक्षित सीट पर एससी उम्मीदवार मैदान में उतारा है. बीएसपी ने चारों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा सोमवार देर शाम कर दी. फिलहाल इस समय बीएसपी का एक भी विधायक जिले में नहीं है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसमें जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए तीन ब्राह्मण और एक एससी चेहरे पर दांव लगाया है. फिलहाल जिले में बहुजन समाज पार्टी की एक भी सीट पर विधायक नहीं है. पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार अमेठी विधानसभा सीट से रागिनी तिवारी, गौरीगंज विधानसभा सीट से राम लखन शुक्ला, जगदीशपुर विधानसभा सीट से जितेंद्र सरोज व तिलोई विधानसभा सीट से हरिवंश कुमार दुबे को प्रत्याशी घोषित किया है.
अमेठी और गौरीगंज सीटों पर ब्राह्मण मतदाता निर्णायक मतदाता की भूमिका में हैं. अब देखना होगा कि बसपा का ब्राह्मण कार्ड कितना कारगर होता है.

विगत चुनाव परिणाम की बात करें तो बहुजन समाज पार्टी ने वर्ष 2007 में गौरीगंज विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी. तत्कालीन चुनाव में बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी को टिकट दिया था. ब्राह्मण और एससी वोट की गणित से बसपा यह जीत दर्ज कर सकी थी. फिलहाल इस समय चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी ने भगवा धारण कर लिया है. बीजेपी के टिकट दावेदारों में प्रमुख हैं. बीएसपी ने इस बार चंद प्रकाश मिश्र मटियारी के स्थान पर ब्राह्मण चेहरा राम लखन शुक्ला को टिकट दिया है.

अमेठी सीट से बीएसपी ने रागिनी तिवारी को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, कांग्रेस और बीजेपी ने अभी अमेठी में कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है. फिलहाल अमेठी में पुराने बसपा नेता आशीष शुक्ला भी भगवा धारण कर लिया है और टिकट के दावेदारों में प्रमुख रूप से हैं. बीएसपी ने इसके पूर्व भी ब्राह्मणों पर दांव खेला था. फिलहाल ब्राह्मण प्रत्याशी जीत नहीं दर्ज करा सके थे, लेकिन बसपा को मुख्य मुकाबले में लाकर खड़ा कर दिया था.

यह भी पढ़ें: कभी मुलायम की सुरक्षा में तैनात थे एसपी बघेल, अब बेटे को देंगे चुनौती...

बसपा के कई कद्दावर नेता इन दिनों भाजपा में शामिल हो गए हैं. इसमें गौरीगंज से चंद्र प्रकाश मिश्र, विजय किशोर तिवारी और अमेठी के आशीष शुक्ला शामिल हैं. इसके अतिरिक्त जिले में बसपा के नेता भी बहुत गिने-चुने ही रह गए हैं. ऐसे में बीएसपी को जिले में प्रदर्शन करना बहुत बड़ी चुनौती है. तिलोई और जगदीशपुर सीटों पर क्रमशः बीजेपी के मनकेश्वर शरण सिंह और मंत्री सुरेश पासी चुनावी मैदान में हैं.
जगदीशपुर और तिलोई सीटों पर बसपा का अभी खाता नहीं खुल पाया है. फिलहाल इस बार जिले की सभी सीटों पर बसपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.